कथाकथनम् प्रतियोगिता रिपोर्ट

दिल्ली संस्कृत अकादमी द्वारा 19-08-21 से 25-08-21 तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया | इसमें दिल्ली संस्कृत अकादमी द्वारा दिनांक 23-08-21 को ऑनलाइन कथाकथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया | प्रतियोगिता में 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों का संस्कृत भाषा के प्रति रुझान पैदा करना तथा छात्रों को धाराप्रवाह संस्कृत बोलना सिखाना था | हमारे विद्यालय के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में पूर्ण रूचि से भाग लिया | पूर्ण भावाभिक्ति के साथ कथा का शुद्धोच्चारण किया | कक्षा आठवीं अ के प्रद्युम्न झा ने ‘हृदय परिवर्तनम्’ कथा का वाचन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया | ‘मित्रस्य परीक्षणम्’ कथा का वाचन सातवीं अ की निर्वाणी शर्मा ने किया तथा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिला | तृतीय स्थान पर रक्षिता ए रहीं, उन्होंने ‘न्यायप्रिय: राजा’ कथा का कथन किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *