संस्कृत स्लोगन लेखन
संस्कृत भाषा के प्रति विद्यार्थियों में रुचि और प्रेम को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विद्यालय में 06/11/2024 को ‘संस्कृत स्लोगन लेखन’ गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा की महत्ता समझाना तथा उनमें रचनात्मकता और भाषा कौशल को प्रोत्साहित करना था।
कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रत्येक विद्यार्थी को एक स्लोगन तैयार करने का अवसर दिया गया, जिसमें उन्होंने संस्कृत भाषा में पर्यावरण संरक्षण, जननी जन्मभूमि, और संस्कृत भाषा प्रचार विषयों पर न केवल सुंदर स्लोगन प्रस्तुत किए, बल्कि अपनी रचनात्मकता का कुशल परिचय दिया।
Leave a Reply